STORYMIRROR

ସନାତନ ଦାସ

Romance

3  

ସନାତନ ଦାସ

Romance

तेरी याद

तेरी याद

1 min
257

उस दिन मेरी आंशू बारिश में बह गया,

मेरे लिए तुम्हारा प्यार कहीं खो गया,

कसम खाई थी तुमने मेरे आंखों में आसूं ना देखने की,

आज वो कसम कहां चला गया..?


आज रात बहोत लंबी हो रही हे,

खुली आंखों में नींद नहीं आ रही है,

तेरी यादों में ये पल पल दिल रोता हे,

कैसे संभालू इस दिल को

वो सोता न सोने देता हे..?


शिकायात क्या करू तुझसे

यहां धोखा ही हे फितरत,

में उसे चाहता हूं जो

मुझसे करता है नफ़रत...!


आज वो बहुत खुश है,

बीते हुए दिन को भुलाकर,

हे ऊपरवाला उसे खुश रखना

मेरी आंसू को उसकी खुशी में बदलकर...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance