अच्छा करते रहो..
अच्छा करते रहो..


ज़िन्दगी के इस सफर में इम्तिहान देते रहो,
कामियाब न हो फिर भी कोशिश करते रहो,..!!
कुछ अच्छा करते चलो ,
भले चाहे शाबासी ना मिले,
दिल को सुकून मिलता है,
जब किसी के होठों पे
खुशी की लहर खिले..!!
लोग क्या कहेंगे ये मत सोचना,
दिल में सच्चाई रखके आगे चलता रहे ना..!!
अच्छा काम करने से सभी का दुआ मिलता है,
जो आपके जीवन के सफर में
बहोत काम आता हे..!!