STORYMIRROR

Sanatan Das

Inspirational

3  

Sanatan Das

Inspirational

अच्छा करते रहो..

अच्छा करते रहो..

1 min
242


ज़िन्दगी के इस सफर में इम्तिहान देते रहो,

कामियाब न हो फिर भी कोशिश करते रहो,..!!


कुछ अच्छा करते चलो ,

भले चाहे शाबासी ना मिले,

दिल को सुकून मिलता है,

जब किसी के होठों पे

खुशी की लहर खिले..!!


लोग क्या कहेंगे ये मत सोचना,

दिल में सच्चाई रखके आगे चलता रहे ना..!!

अच्छा काम करने से सभी का दुआ मिलता है,

जो आपके जीवन के सफर में

बहोत काम आता हे..!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational