तेरा इंतजार
तेरा इंतजार
ना बीते ये दिन ना बीते ये साल
करू मै तेरा इंतजार रहता है तेरा ही ख्याल
आता ना मुझको करार रहता है बस तेरा इंतजार
जब भी मै कभी जाऊ तेरी गली जब तक
ना दिखे तू मुझको चक्कर घर के लगाता मै तेरे
तेरी राहो से मेरी राहें टकराये ऐसे तरकीब लगाता मै
यारो संग बैठकर अक्सर तेरी ही बातें करता रहता हूँ मै
खास तू इतना हो गया है दिल की धड़कन बन गया है तू
जब भी बजती है कही शहनाई सपने तेरे देखता हूँ मै
ना बीते ये दिन ना बीते ये साल
करू मैं तेरा इंतजार रहता है तेरा ही ख्याल
आता ना मुझको करार रहता है बस तेरा इंतजार।

