STORYMIRROR

Stuti Patel

Inspirational Children

4  

Stuti Patel

Inspirational Children

तारे

तारे

1 min
556

शाम को जब सूरज ढलता है, 

हर तरफ अंधेरा छा जाता है I 

अंधकार दूर करने आते हैं तारे, 

चमकते हुए लगते हैं प्यारे। 


वह दिखते हैं छोटे और चमकदार, 

मनमोहित करते हैं दुनिया में आर पार। 

इस पृथ्वी पर भी है कुछ तारे, 

जिन्हे जन्म जन्म तक याद रखते हैं सारे। 


मैं भी तारा बनकर इस धरा पर चमकुंगी, 

ज्ञान बाटकर ज्ञानी बनूँगी। 

देश भक्ति के लिए सदा तत्पर रहूँगी, 

विश्व का नाम मे रोशन करूंगी। 


देते हैं सीख यह छोटे तारे, 

जो लगते हैं सब लोगो को दुलारे। 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Stuti Patel

Similar hindi poem from Inspirational