STORYMIRROR

Deepali Mathane

Inspirational

4  

Deepali Mathane

Inspirational

स्वयं से स्वयं की पहचान

स्वयं से स्वयं की पहचान

1 min
483

हर एक व्यक्ती है दुर्गुणों के साथ कुछ़ गुण लिए

खोज़ना है स्वयं को तुझे स्वयं के अस्तित्व के लिए


बिनाहारे खोज़ना स्वयं के लिए आत्मविश्वास की मज़बूत डोर

जो लेकर जायें स्वयं तुम्हें तुम्हारे गौरवशाली प्रगती की ओर


अपार मेहनत का दीप जलाओ स्वयं प्रकाश के लिए

स्वयं की देह में स्थित आशाओं से भरे मनमंदिर के लिए


परमात्मा की सुंदर कलाकृती मानव तू मानव के लिए

पहचान स्वयं को ऐssमूरख़ नहीं दानव तू दानव के लिए.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational