स्वच्छता
स्वच्छता
गंदगी से उठो युद्ध करो,
कुछ भी न प्रकृति के विरुद्ध करो।
भारत का अस्तित्व बचाने के लिए,
सफाई रखकर मानवता की सेवा करो।।
हम नहीं मैला करेंगे तन-मन,
हम गंदा नहीं करेंगे स्कूल प्रांगण।
पेड़-पौधे अधिक लगाएंगे,
भारत गंदगी मुक्त बनाएंगे।।
साथियों यही है सच्चाई,
सफाई रखने में है भलाई।
मोदी जी ने स्वच्छ भारत की आवाज़ उठाई,
अब तो समझ लो मेरे भाई।।
