स्त्री का चयन
स्त्री का चयन
जीवन और प्रेम में
स्त्री निश्चछल भावनाओं को चुनती है,
भावनाओं और भविष्य में से
किसी एक का चुनाव करना हो तो
स्त्री चुनती है भविष्य को,
भविष्य, वर्तमान के बीच में
जब चुनना होता है कोई एक
तब स्त्री दृढ़ता से
अपने अस्तित्व का चयन करती है।
