सपनों में रख आस्था
सपनों में रख आस्था
अपने हौसलों के बल पर हम
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे।
भले कोई मंच न दे हमको
हम मंच अपना बना लेंगे।
जो कहते खुद को सितारा हैं
जगमगा कर उनके सामने ही।
चमक कर देंगे उनकी फीकी
और सूरज खुद को बना लेंगे।
