STORYMIRROR

Pinky Dubey

Abstract Inspirational

4  

Pinky Dubey

Abstract Inspirational

सपना देख रहा हूँ

सपना देख रहा हूँ

1 min
14


सपना देख रहा हूँ

की मेरा भी एक घर हो अपना

कब तक किराए के घर पर रहूँ

कब तब घर के मालिक के ताने सुनूँ

जब भी सोता हूँ

सपने में अपना घर देखता हूँ

अपने परिवार को उस घर मैं देखता हूँ

देखता हूँ की माँ मेरी मेरे लिए खाना बना रही है

बहने मेरी मेक-अप कर रही है

मैं सोफा पर बैठे यह सब देख रहा हूँ

मेरे चेहरे पर हलकी सी मुस्कान है

तभी अलार्म भजता है

आंख खुली और सपना गायब

हम जिंदगी कितने सपने देखते है

पर किसी के पूरे होते है और किसी के नहीं

बस डर लगता है की मेरे सपने भी पूरे होने से पहले बुलावा ना आ जाए

बस है एक सपना मेरे भी घर हो अपना

सपने देखने चाहिए

और उसको पूरा करने के लिए मेहनत करना चाहिए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract