शेर
शेर
जो सभी कर रहे हैं वो करना नहीं
मुझको जीना नहीं मुझको मरना नहीं
खामखा नींद आ जाएगी आख़िरी
तुम अभी मुझको बांहों में भरना नहीं
आंख दिखलाएंगे दुनिया भर के बशर
बाप से डरना औरों से डरना नहीं
मौत तय है ये सच है मगर याद रख
जीने से पहले हरगिज़ तू मरना नहीं।
