शादी
शादी
फैसला है बड़ा जीवन में
लगता है हिम्मत लेने में
पड़ता है सहारा अपनों का
करना है विश्वास अपनो पे
कौन जाने कैसा है कल
करो हिम्मत, रखो विश्वास, बढ़ो आगे!
क्या पता बन गया तो जीवन सुन्दर सपनों से बड़ा
बचा ही क्या है जीवन मे कोशिशों के बिना!
