STORYMIRROR

Shubha Kamat

Inspirational

4  

Shubha Kamat

Inspirational

आजका पति परमेश्वर

आजका पति परमेश्वर

1 min
302

बदलरहे है आज कलके पति

सीख रहै है घर समालना कैसे

कर रहे है बीबिका सम्मान

समझ रहे है मिलजुल्के चलना


मुश्किलसे बदला है पीड़ियोंका सोच

भड़ाया है उसने आगे चार कदम

अभी चलने नादेना पीछे एकभी कदम 

अभिसे सिखाओ अपने लाडले बेटेको ये सब


मिला है आपको बचपन से घरमे शिक्षा

सिखाओ प्यारसे अपने पति परमेश्वरको

थोड़ा सफर तो बनता है सीख जायेगा वोभी 

आयेगा बदलाव जिंदगी में अपना कम से कम

बदलेगा अपना बेटी का जीवन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational