सेल्फी
सेल्फी
#सेल्फी
सेल्फी के जमाने में हम
कितने सेल्फी हो गये
पहिले मित्रों से तंबाखू
और चुना मांगते थे
अब हॉट-स्पॉट के
जरिये वाय-फाय मांगते है ।
दुकान में जाकर कभी
किताब नहीं खरेदी मगर
अब मोबाईल के जरिये
मुफ्त के ई बुक पढ़ रहे है
फोटो निकलवाने का शौक
बहुत पुराना मगर कभी
फोटो शोटो नहीं निकाले
अब हर एक लम्हे की
सेल्फी लेना नहीं भूलते।
