सच्चा गुरु
सच्चा गुरु
जब मिल जाता है ,ज़िन्दगी में एक सच्चा गुरु,
वहीं से हो जाता है, आपका उज्वल भविष्य शुरु।
गुरु बिना हर उपलब्धियां है बेकार,
जो भी आज्ञा दोगे, मुझे है स्वीकार।
सर झुका कर करता हूं नमन,
मेरा सबकुछ है आपको समर्पण।
हर कदम पर रास्ता दिखाया,
खुद को जब भी अकेला समझा,आपको साथ ही पाया।
ना गुरूर मुझे ना ही अहंकार है,
तूने मिटा दिये मेरे मन के सारे विकार है।
दी शिक्षा मुझे उस लायक बनाया,
p>
करू सबका भला यही पाठ पढ़ाया।
जब जब गिरा उठना सिखाया,
उच्चाईयो को छूने का जज्बा जगाया।
हारकर जो बैठ जाए वो तेरा शिष्य नहीं,
हर बात है याद आज भी मुझे,जो - जो तूने है कहीं।
थैंक्यू टीचर कहता हूं आज मै तुझको,
अपना आशीर्वाद सदा देना मुझको।
आपसे ही शुरू होता है मेरा हर डे,
चरणों में करके नमन दिल से कहता हूं हैप्पी टीचर्स डे।