STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Abstract Inspirational Thriller

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Abstract Inspirational Thriller

सब रंगो में होता है प्रेम

सब रंगो में होता है प्रेम

1 min
334

बैंगनी

रंग का

होता है

प्रेम

बिल्कुल

बैगन की

तरह

नीला

रंग का

होता है

प्रेम

आसमान सा

आसमानी

रंग का

होता है

प्रेम

लाल

आसमान सा

हरे

रंग का

होता है

प्रेम

बिल्कुल

कचनार

हरे पेड़ के

पत्ते 

की तरह

पीले

रंग का

होता है

प्रेम

सरसों के

फूल सा

नारंगी

रंग का

होता है

प्रेम

बिल्कुल

नारंगी सा

लाल

रंग का

होता है

प्रेम

गुलाब के

फूल 

की तरह

चटक

रंग का

होता है

प्रेम

धूसर

रंग का

होता है

प्रेम

मिट्टी जैसा

चटक

रंग का

होता है

प्रेम

लिली के

फूल जैसा

सतरंगी

होता है

प्रेम

इंद्रधनुष

की तरह

सफेद

हंस की

भाती

होता है

प्रेम

अनेकानेक

खिले

फूल सा

होता है

प्रेम

छुई मुई

की तरह

होता है

प्रेम

अनगिनत

रंग का

मिश्रण है

प्रेम

बिन

रंग का

पानी

की तरह

पारदर्शी

और

निश्छल

होता है

प्रेम 

सोंधी

मिट्टी के

खुशबू सा

होता है

प्रेम

बदरंग

होता है

प्रेम

बिन

रंग का

हवा की

भांति

होता है

प्रेम

मटमैला

होता है

प्रेम

सब रंगो में

होता है

प्रेम

पता नहीं

किस

रंग का

होता है

प्रेम



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract