Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

कवि कृष्णा सेन्दल तेजस्वी

Inspirational Others

4  

कवि कृष्णा सेन्दल तेजस्वी

Inspirational Others

सैनिक

सैनिक

2 mins
154


मैं राष्ट्र भक्त हूँ मैं जाति का आलोचक हूँ।

मैं सनातन धर्म का पुजारी अटल साधक हूँ।।


मैं समरांगण में रणभेरी से फिर विनाश करूँ।

मैं सूर्य की प्रतिछाया नव धवल उजास भरूँ।।


मैं मानव धर्म लिए सत्य मार्ग का पथिक बना।

श्रीरामकृष्ण गौतम नानक वचन प्रतीक बना।।


मैंने धर्म साथ लिए रण में विजय ध्वजा फहराई।

भारत माता को बेरि दल से लड़कर मुक्त कराई।।


मैंने संस्कारों की खानों से उचित संस्कार लिए।

मैंने शिवशंकर के जैसे लँकाभेदी के जहर पिए।।


मैंने अपनी सुरक्षा में दूसरे को कष्ट दिया नही।

मेरी मर्यादा मैनें आद्य प्रहार किसी पर किया नही।।


शपथ याद मुझे है अब तक रणभूमि के गाथा की।

रक्षा करने चल पड़ा हूँ भारत भाग्य विधाता की।।


 मैं महाराणा प्रताप चेतक चंचल मन का उदय भान।

मैं हर-जगह पर लड़ता रखता भारत भूमि का ध्यान।।


 मैंने कब माना कि मैं निमित मात्र उसका अधिकार हूं।

मैं तो जगत जननी भारत माता की अमर ललकार हूं।।


मैंने इस कोने से उस कोने पूरे भारत को सम्मान दिया।

 जब मैं लड़ता भूमि पर नहीं मैंने कोई अपमान किया।।


 कब तक तुम को समझाऊँ मैं अमृत माटी की गाथा को।

 शत शत् नमन करना आता हूँ भारत भाग्य विधाता को।। 


इस भू की रचना करने ऋषि-मुनियों संतों ने जाप किया।

 अंग -अंग का अर्पण कर भारत भूमि पर संताप किया।।


मैंने निशा निराशा के बादल पर अक्षत फूल चढ़ाया है।।

कितनी ही माता बहनों ने निज हाथों से सिंदूर मिटाया है।।


यूं तो हम भी निकले हैं मातृभूमि की सेवा करने को।

बहना की राखी सूनी है हम चले सर्वश्व अर्पण करने को।।


 जो मेरी संस्कृति का परिचायक में उसका उज्ज्वल भाल।

मैंने अमृत का किया पान में भारत माता का अमर लाल।।


नमस्ते सदा वात्सले भूमि मैं मन प्राणों से लड़ता हूँ।

तेरे अमृत दूध की शक्ति अरिदल की छाती पर चढ़ता हूँ।।


जब-जब भी रणभूमि में मां मुझको याद तेरी आई है।

कंठ सुख गया तो मैने शत्रु के शौणित से प्यास बुझाई है।।


दुनिया मुझ को पूजे न चाह मेरी मेरा उपकार न रहे।

कि तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे।।



Rate this content
Log in

More hindi poem from कवि कृष्णा सेन्दल तेजस्वी

Similar hindi poem from Inspirational