STORYMIRROR

Vijay Kumar Vishwakarma

Inspirational

4  

Vijay Kumar Vishwakarma

Inspirational

सायकल

सायकल

1 min
200

सायकल का दौर

फिर लौट कर आयेगा

आधुनिक वाहनों का पहिया

ईधन बिना थम जायेगा

प्रदूषण से मुक्ति

स्वस्थ तन मन को शक्ति

सायकल है व्यायाम की

सरल सर्वोत्तम युक्ति

हो संकरी गली

या कच्चा रास्ता

पहुंचे हर जगह

इससे न जाम लगता

हर उम्र हर वर्ग की

यह चहेती सवारी

यह पड़ती नही

किसी जेब पर भारी

चलो मिल कर करें

सायकल से यारी

सदा रहें निरोगी

दूर हो बीमारी ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational