सायकल
सायकल
सायकल का दौर
फिर लौट कर आयेगा
आधुनिक वाहनों का पहिया
ईधन बिना थम जायेगा
प्रदूषण से मुक्ति
स्वस्थ तन मन को शक्ति
सायकल है व्यायाम की
सरल सर्वोत्तम युक्ति
हो संकरी गली
या कच्चा रास्ता
पहुंचे हर जगह
इससे न जाम लगता
हर उम्र हर वर्ग की
यह चहेती सवारी
यह पड़ती नही
किसी जेब पर भारी
चलो मिल कर करें
सायकल से यारी
सदा रहें निरोगी
दूर हो बीमारी ।
