STORYMIRROR

Vijay Kumar Vishwakarma

Children Stories Inspirational

4  

Vijay Kumar Vishwakarma

Children Stories Inspirational

अभिलाषा

अभिलाषा

1 min
176

मेरे पापा कहते हैं

जब मैं बड़ा हो जाऊंगा

उनके बिजनेस को फिर

दिन रात खूब बढ़ाऊंगा ।


मम्मी कहती बिजनेस नही

मुझको डॉक्टर बनना है ।

बहुत बड़ा अस्पताल बनाकर

खूब नाम करना है ।


दीदी कहती मेरा भैया

कितना सुंदर सलोना है ।

फिल्मी दुनिया में मुझको

एक दिन हीरो होना है ।


मेरी आंखों में लेकिन

कोई और ही ख्वाब पल रहा ।

देश की सीमा में डटा

सिपाही बनने को मन मचल रहा ।


जिसकी एक हुंकार से

दुश्मन के दिल दहलते हैं ।

जिनकी रखवाली में सभी

देशवासी निश्चिंत रहते हैं ।


सैनिकों के शौर्य की

मिसाल बनना चाहता हूँ ।

वीरता और त्याग का नायक

हर हाल बनना चाहता हूँ ।



Rate this content
Log in