STORYMIRROR

Rita Jha

Abstract Action Classics

4  

Rita Jha

Abstract Action Classics

साइकिल

साइकिल

1 min
233

साइकिल है एक ऐसी शानदार सवारी,

जिसपर महंगा पेट्रोल कर न सके वार।

है यह दुनिया का सबसे सुरक्षित वाहन,

जो कभी कहीं न फैलाए कोई प्रदूषण !


जेब पर भी बोझ कभी नहीं है डालता,

पैडल मारने पर यह आगे की ओर बढ़ता।

ऊबर-खाबर पथ पर भी हम इसे चला पाते,

आज के युग में स्वास्थ्य के लिए वरदान मानते


गरीब हो कोई चाहे हो कोई अमीर,

साइकिल की सवारी करते हर कोई।

कोई मेहनत मजदूरी करने, चला कर जाता।

कोई व्यायाम के लिए इसको सटीक है पाता।


चलाने के लिए थोड़ी शारीरिक श्रम लगती,

खराब होने पर भी काम सस्ते में ही निबटती।

बच्चों के लिए सुंदर रंग डिजाइन में मिलता,

बैटरी वाला साइकिल देख बच्चा खिल उठता।


आज प्रदूषण के माहौल में इसका महत्व बढ़ा,

चलाते इसे हर उम्र वाले हो बच्चा या फिर बूढ़ा

यातायात का एकमात्र ऐसा अनोखा साधन है,

रोड पर चलाने को लाइसेंस की नहीं जरुरत है


विद्यालय जाने के लिए बच्चों को जरूरत है ,

काम पर जाने को चलाती मजदूर औरत भी है

साइकिल की महता दिनों-दिन बढ़ती ही जाती

दुनिया ३ जून को विश्व साइकिल दिवस मनाती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract