साधना
साधना
हर कदम साध्य संभव है
पर उसके लिए साधना जरूरी है
यूं ही हम गुमराह न हों
बेतरतीब साध्य के चक्कर में न पड़ो।
कुछ भी साध्य तभी मुमकिन है
जब ईमानदारी से साधना होगी,
बिना साधना के बड़ी मुश्किल होगी।
हर मुश्किल से निकलने का यही हल है
साध्य के लिए साधना जरूरी है।
साधना को जीवन में शामिल करिए
जीवन की हर मुश्किल के साथ
मानसिक सुकून भी हासिल करिए।
