रब है तो सब है
रब है तो सब है
खुदा इतना भी बेरहम नहीं जितना हम समझ बैठे हैं
जब भी कोई मुसीबत में हुई तो खड़ा रहा है ढाल बनके
नही गिरने दिया उसने मेरे विश्वास को खुद पर से
तभी तो हर-पल सज़दा करती हूं तेरे द्वारे पे ।
