प्यार
प्यार
प्यार क्या है
क्या प्यार एक एहसास है
क्या प्यार एक दर्द है
क्या प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
क्या प्यार एक जूनून है
क्या प्यार दोस्ती है
या फिर प्यार एक संबंध है
प्यार के रूप है अनेक
प्यार माँ के रूप में वरदान है
जो दिल से दिल तक होता है
ऊसे कभी बदला नहीं जाता है
जो कभी भी बदलता नहीं है
बड़ता ही जाता है
बच्चा क्यु न बूढ़ा हो जाये फिर भी
माँ के प्यार कम नहीं होता
वही सच्चा प्यार है
जो कभी कम नहीं होता
बच्चा माँ को वृद्धाश्रम भी
क्यों छोड़ आये माँ फिर भी
प्यार करती है और दुआ देती है
सबसे पवित्र प्यार माँ और
उसके बच्चे का होता है
जो अपने बच्चे का हाथ कभी न
छोड़ती न जाने आंधी तूफान आए
फिर भी बच्चा माँ से पूछता है
माँ प्यार क्या है