प्यार
प्यार
जब हम जवान थे,
तो मैं उसे घुमाने ऊँची पहाड़ी पर लेके जाता,
और समझाता प्यार सबसे ऊँचा होता है
जब उम्र बढ़ रही थी ,
तो मैं उसे समंदर किनारे घूमाने ले जाता,
मैं उसे समझाता
प्यार समंदर कि तरह गहरा होता है
उम्र बढ़ने पर अब उसने समझाया
उस ऊँचाई और गहराई के बीच जो होता है
वो सारा का सारा प्यार होता है।।

