STORYMIRROR

Vivek Kumar

Inspirational

4.3  

Vivek Kumar

Inspirational

पुनः एक बार

पुनः एक बार

1 min
236


पुनः एक बार

पुनः एक बार,

हो जाइए तैयार

आ रहा कोरोना के तीसरी लहर का वार


कोरोना कर रहा इसी वक्त का इंतजार

बदल रहा रूप मचा रहा हाहाकार

डेल्टा,डेल्टा प्लस, लेम्डा का कर रहा प्रसार

सही वक्त आने का कर रहा इंतजार


ताकि कर सके मानवता पर प्रहार

WHO,ICMR चेता रहा कर रहा होशियार

पुनः आने न दीजिए ऐसी स्थिति मेरे यार

तभी बच पाएगा मानव के अस्तित्व का सार

हमें ऐसी स्थिति आने से बचना संग बचाना होगा


लेना होगा वैक्सिनेशन का डबल डोज 

;

रखना होगा एक बार फिर संयम की धार

पाना होगा पुनः उससे पार

एक बार फिर रटना होगा हमें मंत्र चार,

गलब्स, मास्क, सैनिटाइजर,


दो गज की दूरी ही बचाएगी घर-बार

संग अगर सब एक बार फिर मिल जाए

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर पाए

तोड़ेंगे चेन जीतेंगे हम


होश न खोएंगे, हल्के में न लेंगे

जीत का जोश कम न होने देंगे

यही समझदारी पास न आने देगी

कोरोना की महामारी

तभी अस्तित्व बचाने की सार्थकता पूरी होंगी हमारी

विवेक का यह जनसंदेश जन हित में जारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational