STORYMIRROR

Anshika Sharma

Inspirational

4  

Anshika Sharma

Inspirational

प्रातः कालीन उठना

प्रातः कालीन उठना

1 min
249

कितना कठिन यह काम है

ज़्यादा आराम हराम है

उगते सूरज को तुम तभी देखोगे

जब तुम प्रातः कालीन जागो


अच्छा स्वास्थ्य ,

ताजगी का अहसास

सब मिले जब आंखें

भोर में जागे

सफल मनुष्य वही है जो

समय रहते जाग गया

समय का महत्व उसे समझ आ गया


जल्दी खत्म कर सब काम

मिले दो पल आराम

विलंब हो गई अगर सोने में

उठना होगा कठिन काम 


उठो भोर जागो जल्दी

कसरत से करो शुरुआत अच्छी

इतना नहीं यह काम कठिन

बस नियमित उठना प्रातः कालीन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational