प्रश्न अनेक
प्रश्न अनेक
1 min
128
चाहतें मन में अनेक हैं
उन्हे पूरा करने का ख़्वाब है
शुरुआत क्या हो, कहां से हो
ऐसे प्रश्न मन में अनेक हैं
जो बीता अब यादें है
आज का सच सामने है
उज्जवल भविष्य केसे बने
ऐसे प्रश्न मन में अनेक हैं
मेहतनत करना फ़र्ज़ है
फल की चिंता व्यर्थ है
सही मार्ग का चयन
ऐसे प्रश्न मन में अनेक हैं
माँ का प्रेम और आशीर्वाद है
खुशी की पोटली परिवार है
क्या उमीदों पर उनके उतर पाउंगी
ऐसे प्रश्न मन में अनेक हैं!
