पल भर
पल भर
पल भर दिल की बातें कर लो
अब तो तुम को जाना है ही
जाते समय तुम रूठ के,
नही मुझे रुलाना
जाते समय तुम रूठ के,
नही मुझे रुलाना
तेरे जाने के बाद तो
मुझ को रोना है ही
पल भर दिल की बातें कर लो
अब तो तुम को जाना है ही
मत दो कसमें तुम मुझे भूल जाने की
मत दो कसमें तुम मुझे भूल जाने की
तेरे जाने के बाद तो मुझ को तेरी
याद तो आनी है ही
पल भर दिल की बातें कर लो
अब तो तुम को जाना है ही
मत पिलाओ तुम मुझे अपनी आँखो से
मत पिलाओ तुम मुझे अपनी आँखो से
तेरे जाने के बाद तो मुझ को
मयखाने तो जाना है ही
पल भर दिल की बातें कर लो
अब तो तुम को जाना है ही
धड़कने दो मेरी धड़कनों को
तुम अपनी नमो से
धड़कने दो मेरी धड़कनों को
तुम अपनी नमो से
मत रोको तुम इसको
तेरे जाने के बाद तो इसको
सदा के लिये रुक जाना है ही
पल भर दिल की बातें कर लो
अब तो तुम को जाना है ही
मत बोलो की हम फिर मिलेंगे
मत बोलो की हम फिर मिलेंगे
तुमसे बिछड़ कर तो मुझ को
मर जाना है ही
पल भर दिल की बातें कर लो
अब तो तुम को जाना है ही

