STORYMIRROR

Ramkumari Karnake

Abstract

2  

Ramkumari Karnake

Abstract

फूल

फूल

1 min
157

 

 

फूल हूं मैं पर नहीं उपवन का

सुन्दरता मेरी भी कम नहीं

क्या करूँ बस महक नहीं।

आकर्षण मेरा भी कम नहीं

बस मेरा कोई नाम नहीं ।


क्यों मुझे ईश्वर के चरण स्पर्श

नहीं  

क्यों मुझसे होता शृंगार नहीं।

क्यों प्रेम इज़हार में मैं नहीं

जबकि मुझ में कांटे नहीं


क्यों मेरी निगरानी नहीं

क्यों मेरी लालसा नहीं 

फ़िर क्यों हूँ मैं इस संसार

में

अगर नहीं वरदान मैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract