STORYMIRROR

bittu thapa

Romance

2  

bittu thapa

Romance

फर्क क्या है ?

फर्क क्या है ?

1 min
176

अगर तू नहीं है तो फर्क क्या है  

क्या में आसूंओं सा टपक जाऊंगा।

माना तेरी जरूरत महसूस होती है

तो क्या में तेरे लिए तरस जाऊंगा। 


तुझसेे हुई दिल्लगी

आखरी दिल्लगी होगी मेरी

मै कोई आवारा बादल नहीं

जो फिर कहीं बरस जाऊंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance