STORYMIRROR

Arvind Kumar Srivastava

Romance

4  

Arvind Kumar Srivastava

Romance

फिर मिलेंगे

फिर मिलेंगे

1 min
316

फिर मिलेंगे, दीदार होगा

फिर मुस्कुराएंगे, प्यार होगा

तेरे साथ बीती हर लम्हा

हमेशा याद आता है

जब तक जीने की उम्मीद है


तेरा साथ सताता है

पल पल कुछ नया सीखते हैं

हम हर पल कुछ नया करते हैं

पर साथ हमेशा

तेरे बिना किसी कमी सा महसूस करते हैं


तेरे साथ बीती हर लम्हा

हमेशा याद आता है

जब तक जीने की उम्मीद है

तेरा साथ सताता है

ना कोई ग़म, ना फ़िक्र, ना कोई सनम

प्यार में समाया हुआ हम

तेरे बिना जीवन अधूरा है


तेरे साथ हमेशा जीवन मंगलमय है

फिर मिलेंगे, दीदार होगा

फिर मुस्कुराएंगे, प्यार होगा

इक अरमान था जिसको हम सब में था

उसे पुरा करने को ज़िंदगी में हमने सब प्यार किया

लेकिन समय गुजर गया, अलविदा कहना पड़ा

कुछ देर के लिए हमें अपनों से दूर होना पड़ा


लेकिन फिर मिलेंगे, साथ में हंसेंगे

प्यार की बातें करेंगे, खुलकर गाते रहेंगे

कुछ भी होता है, हम अपनों को मत भूलना

पल में ही सही, प्यार को संजोलना

हंसते-हंसते कुछ क्षण होते हैं

साथ बिताए हुए पलों की महक महसूस होती है


लेकिन फिर मिलेंगे, साथ में हंसेंगे

प्यार की बातें करेंगे, खुलकर गाते रहेंगे

जीवन का हर पल हमारे लिए अनमोल है

दोस्तों से प्यार, परिवार से मोहब्बत है

फिर मिलेंगे, साथ में हंसेंगे

प्यार की बातें करेंगे, खुलकर गाते रहेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance