STORYMIRROR

Suresh chandra Padhy

Inspirational

4  

Suresh chandra Padhy

Inspirational

पेड़

पेड़

1 min
804


आओ हम पेड़ लगाएंगे

पेड़ लगाकर जंगल बनाएंगे

पेड़ हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देता है

पेड़ से बारिश होती है

पेड़ से फल फूल जगत पाता है

पेड़ से सब कुछ मिलता है

पेड़ से प्रकृति सुंदर बनेगा

पेड़ ही प्रकृति को हरा भरा करेगा

पेड़ में पक्षी निवास करते हैं

पेड़ हमें लकड़ी देती है

पेड़ से ओषधि हमें मिलेगा

पेड़ की छाया में शांति महसूस होगा

पेड़ लगाकर हम उसका जतन करेंगे

पेड़ को हम कभी नहीं काटेंगे

पेड़ से हमें बहुत लाभ होता हे

पेड़ मिट्टी को रक्षा करती हे

पेड़ हमें आहार देती हे

पेड़ की जीवन दूसरों के लिए होता हे

पेड़ लगा के महा पुण्य करेंगे

पेड़ से प्रकृति को सुरक्षा देंगे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational