पेड़ लगाओ
पेड़ लगाओ
धरती की बस यही पुकार,
पेड़ लगाओ बारम्बार।
आओ मिलकर कसम ये खाएँ,
अपनी धरती हरित बनाएँ।
धरती अपनी हरियाली हो,
जीवन में खुशहाली हो।
पेड़ धरती की शान है,
जीवन की मुस्कान हैै।
पेड़ पौधों को पानी दे,
जीवन की यही निशानी दे।
आओ पेड़ लगाएँ हम,
पेड़ लगाकर जग महकाकर।
जीवन सुखी बनाएँ हम,
आओ पेड़ लगाएँ हम।
