पैसा
पैसा


पैसा हमारी जरूरत, पैसा हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करता,
पैसा हमें सामाजिक प्रतिष्ठा देता और पैसा हमें आलीशान जीवन भी है देता,
पैसे के लिए हम रातदिन कार्य करते, पैसे के लिए हम नौकरी करते,
पैसे के लिए हम शारीरिक श्रम करते और पैसे के लिए हम पढ़ाई करके उच्च शिक्षा प्राप्त करते,
पैसे के लिए हम ट्रेनिंग करके अनुभव लेते, पैसे के लिए हम कंपनियों में रात दिन कार्य करते,
पैसे के लिए हम अपना घरबार छोड़ते और पैसे के लिए हम अपना समय देते,
पैसा कमाकर हम घर खरीदते, पैसा कमाकर हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते,
पैसा कमाकर हम अच्छे आरामदायक जीवन का सामान खरीदते
और पैसा कमाकर हम
अपने रिटायरमेंट के बाद के जीवन की व्यवस्था भी करते,
पैसा बहुत कुछ भी है होता, लेकिन सम्मान व स्वाभिमान से कमाया पैसा सब कुछ है होता,
बेईमानी व हरामखोरी से कमाया पैसा कुछ भी नहीं है होता,
यह पैसा हमारे सम्मान और स्वाभिमान को चूर चूर है करता,
पैसा है कमाना, मेहनत और ईमानदारी से पैसा है कमाना,
सम्मान और स्वाभिमान के साथ पैसा है कमाना,
अपने आदर्शों के साथ जीवन जीने के लिए पैसा है कमाना,
पैसा हमारी जरूरत, पैसा हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करता,
पैसा हमें सामाजिक प्रतिष्ठा देता और पैसा हमें आलीशान जीवन भी है देता।