STORYMIRROR

Ritvi Buch

Abstract

3  

Ritvi Buch

Abstract

न्यारी हमारी कली

न्यारी हमारी कली

1 min
408

शांत वातावरण और मिटटी की महक थी, 

अँधेरी रात में खिली एक कली थी, 

बारिश की बूंदो ने स्वागत किया उसका,

पर घबरायी ऐसी परी थी, 

मन्न को भी मोह दे, ऐसी उसकी नमी थी, 

सुबह हुयी, कोयल की बोल गुंजी, 

सूरज के किरणों को देख, मुस्काई कली, 

खिलखिलाके हसने वाली, एकदम से अप्सरा जैसी, 

सबके मैं को जोड़के प्यार बरसाने वाली, भवरों की प्यारी ऐसी हमारी कली थी.  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract