नया सवेरा
नया सवेरा
नए साल का नया सवेरा खुशियों से भर जाए
गम की काली रात कभी लौट न वापस आए।
नए अनुभवों के नए रंग से जीवन ये रंग जाए
सुख समृद्धि और आनंद से घर आंगन भर जाए।
सूरज की नई किरणें नित्य आस नई जगाएं
फूलों की तरह हर सपना सच होकर मुस्काए।
कामयाबी के फूल खिलें आप कदम जहां बढ़ाएं
सफलता का सर्वोच्च शिखर आपको मिल जाएं।
दो हजार चौबीस में भारत महाशक्ति बन जाए
नव वर्ष आगमन पर यही है मंगलकामनाएं ।