STORYMIRROR

Anjali Sharma

Abstract

4  

Anjali Sharma

Abstract

नव वर्ष

नव वर्ष

1 min
438

आया नव वर्ष नित नवीन आभास

नई स्फूर्ति संचरित हर्ष उल्लास

करें उत्सव झूमते बाल ग्वाल

प्रेम रास नृत्य गीत सरस प्रिय पाश


आओ सब जन करें तिलक अभिषेक

नए संकल्पों से हो प्रज्ज्वलित मन हर एक

प्रकृति पृथ्वी जननी मां का अभिनंदन

पशु पक्षी कंद बेल वट लता का वंदन


जलते वन जलें सैकड़ों जीव जंतु पीड़ित

जिनसे जीवन जल तन प्राण हैं जीवित

कैसे हो नव वर्ष का आवाहन

निज सहचर जब करें करुण क्रंदन


आओ सींचें हर वन आंगन क्यारी

घोलें न गरल, रोपें हरित आभा न्यारी

जो न होगा प्रकृति धरा अंबर का मान

क्या नव वर्ष, तिथि सब एक समान


लिखें नव तिथि पर नए पृष्ठ

मानुष हम प्रकृति का सूक्ष्म अंश


करें स्थापित इस वर्ष

नए हरित कीर्तिमान

तब हो उज्ज्वल भविष्य,

जब सफल वर्तमान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract