STORYMIRROR

Shakti Goel

Inspirational

2  

Shakti Goel

Inspirational

नारी

नारी

2 mins
153

सजदा है मुझे उस नारी पे

जो लोग हँसाये हँसती है

नहीं मतलब उसे खुद की खुशियो से

जो परिवार में खुशियां ढूंढती है

यूँ तो बहुत कहा लोगो ने

नारी ही उनकी शक्ति है

क्या असर हुआ उस शक्ति पे

जब रोज वह खुद को घोटती है

ना मांगती कोई शौहरत है

सिर्फ आंखो में खुशियां ही है

जो जीती है उस घर के लिए

जो कभी उसका हुआ नहीं

एक घर जो सिर्फ माँ का है और

एक तो ठहरा ससुराल का

वो दोनो खुद का मान बैठी

क्योंकि उसमे सिर्फ प्यार भरा

क्या मांगती है एक नारी जरा

ध्यान दो इस बात पर

देने की मूरत है वही

क्या रखा इन भगवानों में

पहले बेटी फिर बहन तो बीवी

बन स्नेह बिखेरती है

फिर आय़ी मां की बारी जिस पर

खुद नारायण नतमस्तक होते है

प्यार है उसकी रग रग में

मत खेलो उसके जज्बातों से

वो उफ्फ नहीं बोलेगी कभी

पर रूह नहींं छोड़ेगी तुम्हे

नारी सिर्फ एक जिस्म ही नहीं

अंदर मर्यादा छिपी है यहां

मत उजाड़ो इस मर्यादा को

असली रूप यही धरती पे छिपा

ये नारी सिर्फ परदो की नहीं,

कई राज दफ़न है सीने में

मत भूलो अगर वो सिमटे नहीं

तो काली अवतार है यहां

एक ममता की मूरत को ललकार कर

तुम खो दोगे खुद को ही

ना मिलेगा वो स्नेह प्यार

बस मिलेगी नारी की मार

यूँ तो शौक नहीं काली बनने का उसे

पर शर्म हया त्यागी तुमने यहां

ना नारी को बनाते सामान

ना बनती वो इस रूप की मोहताज़

कुछ वक्त अभी भी थम सा गया

कर को इज़्ज़त यही कह गया

लौटूंगा जरूर ये तय है

खुद को बदलो ये कह कर गया

वो दिन भी कही दूर नहीं

जब नेक्स्ट काली अवतार हुआ

कर को इज़्ज़त नारी की

सिर्फ उसी में प्यार है छिपा

सिर्फ उसी में प्यार है छिपा


Rate this content
Log in

More hindi poem from Shakti Goel

Similar hindi poem from Inspirational