STORYMIRROR

Rutuja Thakur (Pawar)

Inspirational

4  

Rutuja Thakur (Pawar)

Inspirational

नारी तू महान है!!

नारी तू महान है!!

1 min
409


नारी तेरी मूर सबसे अलग अनमोल है

इसिलिए तो तू सबकी, आन बाण शान है!!


जगत की तू जननी है, मां कहकर तुझे बुलाया है

मां बनकर तूने इस जगत मे, हर कर्तव्य निभाया है!!


रुप तेरे अनेक है, कभी बहू तो कभी बेटी है

लाड प्यार देती सबको, तू हरपल लुभाती है!!


संघर्षमय जीवन है तेरा,मुख पे रहती मुस्कान है

यही तो है अलंकार तेरा, यही तेरी पेहचान है!!


स्वयम् मे तू एक शक्ती है, जगदंब का रुप है

भगवान ने भेजा उपहार ये, धरती के उद्धार स्वरूप है!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational