STORYMIRROR

shruti chowdhary

Inspirational

3  

shruti chowdhary

Inspirational

न हारे हैं ,न हारेंगे

न हारे हैं ,न हारेंगे

1 min
251


हम तो संसंघर्ष के सिपाही हैं

ना हार की फिक्र करते हैं 

न जीत का जिक्र करते हैं 

हम तो मंज़िल पाने के लिए 

रास्ता खुद बनाते हैं 

अब मुश्किलें क्या उखारेंगी 

हमे तो पत्थर तोड़ने की आदत

हो गयी हैं 

मेरी क़ाबलियत 

पर शक नहीं करता 

वक़्त का कोई मुक़ाबला नहीं 

हम तो बहाने छोड़ 

समाधान निकालते हैंं 

अभी तो हमने चलने 

का इरादा किया है 

ना पूछ हमसे किनारा कहाँ है

कल से ज्यादा कुछ करना है 

मजबूत होंसले की बाहें फैलाकर 

अंगारों पे चल गुजरना है

वाकिफ़ हूँ मैं जिंदगी के झोल से 

चूल्हे पे जलना मुझे आता हैं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational