मुस्कान
मुस्कान
तुम्हारी मुस्कान तो,
मेरी ताकत है।
इस मुस्कान पर ठहरी,
मेरी जिंदगी है।
तुम्हारी हर ख़्वाहिश,
करनी है पूरी।
यही मकसद मेरा,
मेरे लिये जरूरी।
सुनो आई बाबा मुझे,
बेहद है पढ़ना।
क्योंकि वह देंगी मेरे,
सपनों को बढ़ाना।
मुझे से ज्यादा आपके,
आनंद के लिये।
हासिल करूंगी मंज़िल,
यही मैंने वचन लिये।
आपके आँखों की खुशी,
मेरी प्रेरणा हो।
मेरी तरक्की से जुड़ी
आपकी मुस्कान हो।
