मस्त राम के सपने
मस्त राम के सपने
मस्त राम ने शादी की सपने में ,
10 साल बाद..
लुगाई कूकिंग एक्सपर्ट थी, नाम था राम प्यारी
पर मस्त राम को दिखाना था कि उसे भी
आमलेट बनाना आता है
तो शुरु हो गया
(ब्रैकेट वाले कॉमेंट लुगाई के है)
अंडे को लिया।
(तोड़ना आता है क्या?)
तोड़ा तो उसमे से पीला पार्ट निकला
प्याज टोमेटो मिला के फेंट दिया
(झाग बननी चाहिए नहीं तो बेकार है)
मिर्च नमक मिलाया
(अरे तुम्हें कुछ आता भी है.."""## और. @@@. मिलाओ)
तवे पर तेल डाल दिया
(अरे नॉन स्टिक लो न )
मिश्रण को डाल दिया
(अरे 1 cm होनी चाहिए मोटाई)
पलटी किया
(क्या कच्चा खिलाओगे, अक्ल है या नही?)
अब प्लेट में डाल दिया ब्रेड के ऊपर
(हे भगवान, प्लेट मे स्मेल् आयेगी, थाली लो न)
मस्त राम का धैर्य जवाब दे गया और...
अब मस्त राम ने फेंकी प्लेट तो उसके doggie को लगी
कूं कूं करने लगा
मस्त राम नींद से उठ गया और शादी न करने की शपथ ली
आज तक कुँवारा है बेचारा
(कोई अच्छी लड़की नजर आये तो बताईयेगा )
