STORYMIRROR

Vimla Jain

Comedy Tragedy Action

4  

Vimla Jain

Comedy Tragedy Action

मोहल्ले में नए किराएदार का आगमन

मोहल्ले में नए किराएदार का आगमन

1 min
413

आज सुबह से ही बहुत रौनक लगी है।

 सब औरतें आपस में बड़ी गपशप करने में लगी है

क्योंकि मोहल्ले में आया एक नया रंग रूट है 

उसी कारण आज मोहल्ले में हलचल मची है।


सब छैल छबीली लड़कियों के दिल मेँ आशा जगी है।

क्योंकि आज मोहल्ले में आया है एक नया किराएदार।

है वह बांका सजीला नौजवान।

जिसको देख उन लड़कियों का दिल खुशी से उछल रहा है।

सब लग गई उसकी जासूसी करने 

कहां से आया है क्या करता है। कुंवारा है, शादीशुदा है।


यह जासूसी करने में लगी है।

सब अपने मन में नए अरमान सजाने लगीं हैं।

सपने सुहाने सजाने लगीं हैं।

सुबह से शाम हो गई मगर उनकी जासूसी अब तक काम ना आई है।

रात पड़े एक गाड़ी उसके दरवाजे पर आई है।


गाड़ी में से उतरी एक सुंदरी जिसको बढ़कर उसने गले लगाया।

क्योंकि थी वह उसकी पत्नी प्यारी पत्नी।

जिसको देख लड़कियों का दिल टूट गया।

और दिल से हाय निकल गई, कि उनका यहां कोई स्कोप नहीं है ।

यह तो शादीशुदा निकला कोई कुंवारा बांका का नौजवान नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy