मोदीजी की हर एक पहल
मोदीजी की हर एक पहल


जिस देश में जाते हैं वे,
मिलता है उन्हें अपूर्व सम्मान,
हर राष्ट्राध्यक्ष से जैसे रही हो,
पहले से आत्मिक पहचान।
सचमुच मोदीजी के व्यक्तित्व के
सौम्य आत्मविश्वास में,
झलकता है तेजी से उभरता
विश्व शक्ति सा हिंदुस्तान।
होते हैं नव निवेशों के समझौते,
जो अब तक कभी हुए नहीं,
आतंक पर दृढ संदेशों के समझौते,
जो अब तक कभी हुए नहीं,
एक सूत्र में बंध रहे देश सब,
मोदी की सघन गुहार से।
हर क्षेत्र में नवोन्मेषों के समझौते,
जो अब तक कभी हुए नहीं।