STORYMIRROR

ଫାଲଗୁନି ରଣା

Inspirational

3  

ଫାଲଗୁନି ରଣା

Inspirational

मन की आवाज़

मन की आवाज़

1 min
276

गहराईयों में मत घुसो तुम

मन का कहना मानो

स्वच्छ परिमल आत्मा है सबका

अच्छे से पहचानो । 


सूक्ष्म दृष्टि से मत देखो तुम

कुछ दिनों के मेहमानों

नहीं कोई जीव छोटा बड़ा

अच्छे से पहचानो । 


अज्ञानी तो वह है, जिसकी

हृदय है जहर से भरा

साधु सज्जन वह ही कहां ?

जिनकी वाणी न मिठास भरा। 


रे मनुष्य अभिमान में इतना

क्यों है मन ही मन इठलाता

निर्मल हृदय से परिहार करो सब

कटने वाला है जीवन का खाता। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational