मेरा गांव
मेरा गांव
जिस गांव में मै पैदा हुआ
जिस गांव में मै पला बढ़ा
खुद कि नई पहचान बनाई
खुद के पैरों में उठा खड़ा।
उस गांव को आज है सबसे
मेरा है जरूरत पड़ा
मेरा गांव हे सबसे सुंदर
स्वर्ग से भी बहुत बड़ा।
महुआभठा गांव है मेरा
नुआपड़ा जिला में खड़ा
पेड़ पौधों से गांव है भरा
मेरा गांव हे सबसे बड़ा।
