मेरी यादों का जहान
मेरी यादों का जहान
अंजाने इस सफर पे,
संग चले थे जब हम,
बेगाने थे हम तुमसे,
खुद से थे जुदा हम,
दोस्ती बन गई,
अपनी ज़िन्दगी,
ना जाने कब कैसे कहाँ,
मेरी यादों का जहान,
मेरी यादों का जहान।
खट्टी मीठी वो बातें,
बातों में काटी दिन वो रातें,
कुछ गम यहाँ मुस्कुराते,
आँखों में खुशियाँ,
कभी छलक आते,
यारों तुम बिन कुछ कहाँ,
मेरी यादों का जहान,
मेरी यादों का जहान।
कुछ अनकही वो बातें,
लब पे आने से जो कतराते,
दिल से दिल की मुलाकातें,
मिल के फिर जो बिछड़ जाते,
मेरे दिल की दासतान,
मेरी यादों का जहान,
मेरी यादों का जहान।
कुछ आँखों में नींदें कम है,
कुछ ख्वाबों में भीगे हम है,
रह जाएगी अपनी निशानी,
खुद लिखेंगे अपनी कहानी,
अपने सपनो का कारवां,
मेरी यादों का जहान,
मेरी यादों का जहान।
जब कल संग रहेंगे न हम,
ये ना धुंधले होंगे ना कम,
चलेंगे ये सदा,
बन के आसमान,
मेरी यादों का जहान,
मेरी यादों का जहान।
