STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

4  

Sudhir Srivastava

Comedy

मेरी सलाह

मेरी सलाह

2 mins
401

बड़े ओवैसी का अभी अभी 

हैदराबाद से फोन आया

बड़े सम्मान से फरमाया

हम इतने शरीफ हैं कि

नवाज शहनवाज भी हमारी शराफत से शरमाते हैं

पर जाने क्या खुन्नस है हमारे देश के होनहार कवियों की

कि सब मिल कर ही हम दोनों भाइयों के पीछे पड़े हैं?

अरे भाई हम भी इस आजाद भारत के 

आजाद नागरिक ही तो हैं

आप अल्लाह नहीं बोलते तो हम तो कुछ नहीं कहते 

आपजय श्री राम कहते हो तो भी 

हम औकब, कहां से एतराज करते है

आप क्या बोलो या बोलोगे हमने कभी कुछ कहा क्या?

फिर हम वंदेमातरम नहीं बोलते 

तो आप इतनी खिंचाई क्यों करते हैं?

अरे भाई मैं भी तो राजनीति करता हूँ 

अनाड़ी राजनीतिज्ञ तो नहीं हूँ

मेरी भी राजनीति की दुकान है 

थोड़ी बहुत तो चलने दो

क्यों मेरी दुकान का शटर गिराना चाहते हो  

ऐसा करके मुझसे नहीं

मोदी जी से कौन सी दुश्मनी निकालना चाहते हो।

मोदी के राज में वंदेमातरम् नहीं बोलूंगा

जो भी कर सकते हो कर लो

जब तक मोदीजी पी.एम. हैं

थोड़ा तो हमें भौंक लेने दो

यदि आप सब सिर्फ यही चाहते है 

कि ओवैसी बंधु वंदेमातरम बोलें 

तोअब और देर न कीजिए

हमसे वंदेमातरम् बोलवाना है तो

मेरी छोटी सी सलाह पर अमल करवा दो

बस योगी जी को पी एम बनवा दो

अमित शाह को गृहमंत्री पद से हटवाकर दो

फिर से भाजपा का अध्यक्ष बनना दो।

हेमंत विश्व शर्मा असम से बुलाकर गृह मंत्री बनवा दो 

भोलेभाले पुष्कर धामी को कानून मंत्री बनवा दो 

सच मानो औवैसी क्या उसके बाप दादा ही नही

उसके पुरखे भी कब्र से भी वंदेमातरम् बोलेने लगेंगे

हमारी आने वाली नस्लें भी

जन्म के साथ ही वंदेमातरम बोलने लगेंगीश

तब तक आप सब सिर्फ नमो नमो रटते रहिए

योगी जी के पी एम बनने के तक

मेरी तरह आप भी तने रहिए

हम भी वंदेमातरम् तो बोलेंगे ही

बस योगी जी को दिल्ली आने तो दीजिए।

मोदी जी भी तो यही चाहते हैं भाइयों

शायद तुम सबको पता नहीं ये मोदी जी का ही प्लान  

हम दोनों की युगलबंदी राजनीति में छिपा गहरा राज है

बस मेरा निवेदन स्वीकार कीजिए

कम से मोदी जी और मेरी शानदार युगलबंदी की जड़ो में

मट्ठा डालकर भाजपा और हम दोनों का प्लान तो फेल न कीजिए 

यदि वास्तव में आप सब चाहते हैं कि

कांग्रेस मुक्त भारत और देशभर में  

सिर्फ भाजपा का शासन हो 

अपना भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो सके

तो जैसा अमित शाह मोदी जी और हम चाहते हैं

वैसा ही चलते रहने दीजिए

मोदी शाह की जोड़ी के साथ इस ओबैसी पर इतना भरोसा तो रखिए।

बस गालियां मत दीजिए

हम तीनों जैसा चाह रहे हैं

साथ रहकर हमारा हाथ मजबूत कीजिए

राष्ट्र की उन्नति की राह में कांटे न बिखेरिए।

हम दोनों बंधंओं को जितना चाहे कोसते रहिए

बस!राष्ट्र हित में मेरी सलाह पर अमल करते रहिए।

मोदी विरोध की मेरी बेमुरव्वत राजनीति को 

बस!जिंदा रहने दीजिए।

अपने प्यारे भारत पर इतना एहसान कीजिए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy