STORYMIRROR

मेरी प्यारी सहेली

मेरी प्यारी सहेली

1 min
9.1K


मेरी प्यारी सहेली है मेरी माँ

लड़ती झगड़ती है।

कभी रुलाती है तो कभी हँसाती है

रूठ जाने पर मनाती भी है।


मेरी प्यारी सहेली है मेरी माँ

पूरे दिन की बातें सुनती है।

आपने बिजी सेड्युल में से भी

वक़्त देती है, मेरी प्यारी सहेली।

कभी खेलती है लुडो

तो कभी मारती है जुड़ो।

होमवर्क नहीं करने पर

देती है जीरो।


कभी शोपिंग ले जाती है

तो कभी आउटिंग।

मस्त मोला है मेरी सहेली

थोड़ी खट्टी थोड़ी मीठी है।


मेरी प्यारी सहेली है मेरी माँ।।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Inspirational