मेरे प्यारे स्पेशल बच्चे
मेरे प्यारे स्पेशल बच्चे


अपने बच्चों की वजह से मैने इस दुनिया में,
अपने परायों में अंतर जाना है ।
जिंदगी में खुश रहना, इन बच्चों ने सिखाया है।
हमारे अंदर के दुख को कोई समझ नहीं पाता है,
मुस्कान के पीछे छुपे आंसू कोई देख नहीं पाता है।
पर पता नहीं ये बच्चे कैसे समझ जाते हैं,
वो मेरे साथ हैं हरपल ये यहसास कराते हैं।
अच्छा लगता है जब वो हमें जोर से गले लगाते हैं।
मेरे बाल नोच कर ही सही पर अपने
प्यार का एहसास तो करवाते हैं।
बहुत प्यारे हैं मेरे बच्चे, इनका भोलापन हमें
प्यार करना सिखाता है।