STORYMIRROR

Anita Sharma

Inspirational

4  

Anita Sharma

Inspirational

मेरे प्यारे स्पेशल बच्चे

मेरे प्यारे स्पेशल बच्चे

1 min
394


अपने बच्चों की वजह से मैने इस दुनिया में, 

अपने परायों में अंतर जाना है । 

जिंदगी में खुश रहना, इन बच्चों ने सिखाया है। 

हमारे अंदर के दुख को कोई समझ नहीं पाता है, 

मुस्कान के पीछे छुपे आंसू कोई देख नहीं पाता है। 

पर पता नहीं ये बच्चे कैसे समझ जाते हैं, 

वो मेरे साथ हैं हरपल ये यहसास कराते हैं। 

अच्छा लगता है जब वो हमें जोर से गले लगाते हैं। 

मेरे बाल नोच कर ही सही पर अपने

प्यार का एहसास तो करवाते हैं। 

बहुत प्यारे हैं मेरे बच्चे, इनका भोलापन हमें

प्यार करना सिखाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational