STORYMIRROR

चेतना चितेरी , प्रयागराज

Inspirational

4  

चेतना चितेरी , प्रयागराज

Inspirational

छोटी - छोटी बातों पे

छोटी - छोटी बातों पे

1 min
387


सुन मेरी लाडली बहना ,ओ मेरी प्यारी बहना ,

छोटी - छोटी बातों पे ,

धन्यवाद कह ,

अपने भाई को शर्मिंदा न कर।


सुन मेरी बहना, ओ मेरी लाडली बहना

तेरा हक है मुझ पर ,

तनिक तू संकोच मत कर ,

तेरे लिए चांँद तारे मैं न तोड़ पाऊँ ,

तो तुम मत समझना ,

मैं बेकार हूंँ ,

तेरे लिए मैं कुछ ना कर पाऊंँगा ,

ऐसा सोचना भी मत ,

तेरा भाई है अभी ,

बेझिझक मुझसे कह ,

तुझ पर मैं आंँच आने ना दूंँगा ,

छोटी - छोटी बातों पे शुक्रिया कह

अपने भाई को लज्जित न कर।


सुन मेरी प्यारी बहना

ओ मेरी लाडली बहना

तेरा आशीर्वाद ही मेरे लिए वरदान

तुझसे कुछ और नहीं चाहिए ,

तू सदा खुश रहे ,

हर भाई के दिल से निकले यही दुआ ,

छोटी - छोटी बातों पे आभार व्यक्त कर ,

अपने भाई को छोटा न कर , 

सुन मेरी लाडली बहना ,ओ मेरी प्यारी बहना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational